+91 8053074185     admin@veertutorial.com

How to convert number to word indian rupees in microsoft ms word

दोस्तों इस वीडियो में हम लोग नंबर्स को वर्ड में कैसे कन्वर्ट करेंगे? इसके बारे में सीखेंगे जैसे हम कोई इनवॉइस या कोई रिपोर्ट बनाते हैं उसमें बहुत सारी वैल्यू नंबर में होती है हमें उन्हें वर्ड में लिखना होता है लेकिन इसके लिए कोई भी ऑप्शन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नहीं है इस वीडियो में मैं आपके साथ एक VBA कोड को शेयर कर रहा हूं जिसे आप एमएस वर्ड फाइल में पेस्ट कर लेंगे जैसा मैंने वीडियो में बताया है फिर उसका एक शॉर्टकट की भी साइन करेंगे फिर हम इस एमएस वर्ड फाइल में किसी भी नंबर को वर्ड में आसानी से कन्वर्ट कर सकेंगे आपको सिंपली उस नंबर को सेलेक्ट करना है और शॉर्टकट की को प्रेस करना है उसके बाद वह नंबर अपने आप वर्ड में कन्वर्ट हो जाएगा

Follow These Steps To Convert Numbers To Words in Microsoft Word

  1. सबसे पहले MS Word को ओपन करना है VIEW Tab से Macro पर जाना है और वहां एक नाम देकर नई Macro बनानी है
  2. VBA कोड को डाउनलोड करने के बाद फाइल को ओपन करके Code को कॉपी करना है और एमएस वर्ड में पेस्ट कर देना है और वापस से MS Word पर जाना है
  3. किसी भी नंबर को टाइप करना है जिसे आप वर्ड में कन्वर्ट करना चाहते हैं फिर व्यू टैब से Macro पर जाकर जो Macro बनाया था उसको रन कर देना है नंबर वर्ल्ड में अपने आप से कन्वर्ट हो जाएगा
April 4, 2021

0 responses on "How to convert number to word indian rupees in microsoft ms word"

Leave a Message

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

All right reserved VeerTutorial